चकराता-कालसी मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Share this news

CHAKRATA: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे। खासतौर से चकराता क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। बुधवार रात चकराता-कालसी मोटर मार्ग पर चकराता से विकासनगर की ओर जाते समय एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में दो लोग उत्तर प्रदेश और एक व्यक्ति उत्तराखंड का रहने वाला था। घायल तीनों लोग यूपी के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक छह लोग एक निजी कार में सवार होकर चकराता घूमने के लिए आए थे। सभी लोग पहले रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में किसी परिचित के घर आए थे। फिर चकराता की ओर घूमने निकल गए। बुधवार देर शाम चकराता से विकासनगर की ओर लौट रहे थे, तभी रात करीब 9:30 बजे कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। जहां खाई में दो लोग मृत पाए गए। बाद में एक और घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को सीएचसी चकराता में उपचार के लिए ले जाया गया।

थाना प्रभारी चकराता शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि हादसा देर शाम को हुआ। कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीआरएफ सहित स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

मृतकों में प्रमोद पाठक,  रामकिशोर निवासी कटसारी बरेली उत्तर प्रदेश और मुनेंद्र निवासी बहदराबाद हरिद्वार हैं। जबकि कृष्ण पाल पीलीभीत, सौरभ बरेली और सुनील बागपत उत्तर प्रदेश के निवासी घायल हुए हैं।

 

(Visited 187 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In