बसंत पंचमी पर हुआ ऐलान, इस तारीख को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 12 अप्रैल को गाड़ू घड़ा कलश यात्रा

Share this news

NARENDRA NAGAR: बसंत पंचमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा की गई है। नरेंद्रनगर राजभवन में तीर्थपुरोहितों और मंदिर समिति के अधिकारियों ने घोषणा की कि, 27 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे। जबकि 12 अप्रैल को गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी।

नरेंद्र नगर राजभवन में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट बजे खुलेंगे जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

दो साल तक कोरोना के कारण फीकी रही चारधाम यात्रा ने 2022 में फिर से लय पकड़ी थी। चारधाम यात्रा ने पिछले साल नया रिकॉर्ड बनाया। पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे।

(Visited 169 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In