ओखलकांडा: बारात से लौट रही बोलेरो खाई में गिरी,  3 लोगों की मौत, 5 घायल

Share this news

NAINITAL:  उत्तराखंड में सडक हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। सोमवार को नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा में कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर बारात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक बरात से लौट रहे बोलेरे वाहन में कई लोग सवार थे। कौन्ता से आगे अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत होगई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

ओखलकांडा क्षेत्र में लगातार सड़क हादसों पर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ओखलकांडा क्षेत्र में पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों के मुताबिक, दुर्गम क्षेत्रों में सड़कों की खराब हालत, सुरक्षा दीवारों की अनुपस्थिति और नियमित निगरानी की कमी के चलते हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।

 

 

(Visited 1,591 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In