हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 पुरुष और 4 महिलाएं गिरफ्तार

Share this news

ROORKEE: हरिद्वार पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रुड़की में हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि पुलिस को देह व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और थाना स्तर पर पुलिस लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी बीच AHTU को सूचना मिली कि पिरान कलियर क्षेत्र में हेल्थ क्लब की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। पुख्ता सूचना के बाद AHTU और पिरान कलियर थाना पुलिस ने हेल्थ क्लब पर छापा मारकर वहां से चार महिलाओ और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों के नाम बॉबी और अय्यूब है। दोनों पिछले लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। दोनों गरीब महिलाओं और लड़कियों को पैसा कमाने के नाम पर अपने हेल्थ क्लब लेकर आते थे, और उनसे जिस्मफरोशी का धंधा करवाते थे।

 

(Visited 430 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In