श्रद्धालुओं के हेल्थ चेकअप के लिए  चारधाम यात्रा मार्ग पर लगेंगे 50 हेल्थ एटीएम, HPE के साथ हुआ समझौता

Share this news

DEHRADUN: चारधाम यात्रा मार्ग पर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक चौबंद करना चाहती है। पिछले साल केदारनाथ औऱ यमुनोत्री मार्ग पर स्वास्थ्य कारणों से कई श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, लिहाजा इस बार सरकार ने यात्रा मार्ग पर 50 हेल्थ एटीएम स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज (H.P.E)  के के बीच एमओयू साइन किया गया है।

अनुबंध पर सीएम धामी की मौजूदगी में एचपीई के निदेशक-सीएएसआर और स्वास्थ्य महानिदेशख ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में हेल्थ एटीएम से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण के लिए यह एक अच्छा कदम होगा। मुख्यमंत्री ने मानस खण्ड स्थित पवित्र स्थानों मानसरोवर यात्रा, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी, चितई धाम के लिए भी हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज हेल्थ एटीएम सुविधा प्रदान करने की अपेक्षा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केदारखण्ड की तर्ज पर मानस खण्ड हेतु भी सीएसआर के अन्तर्गत ये सेवायें हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज जनहित में प्रदान करेगा।

हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के निदेशक अंकुर मल्होत्रा ने कहा कि हेल्थ एटीएम से 70 से अधिक परीक्षण किये जा सकेंगे और टेली मेडिसिन सेवायें भी दी जाएंगी। ये हेल्थ एटीएम 24 घंटे सेवा में रहेंगे। एटीएम स्थापित होने के बाद कंपनी की ओर से 3 महीने तक सभी उपकरणों की देखरेख की जाएगी। इसके बाद अपडेशन के लिए भी कंपनी की ओर से 1 साल तक सेवाएं दी जाएंगी।  हेल्थ एटीएम का शुभारम्भ 24 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा।

(Visited 161 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In