लद्दाख:  टैंक से नदी पार करते वक्त अचानक आया सैलाब, सेना के JCO समेत 5 जवान शहीद

Share this news

DEHRADUN : लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। नदी पार करने के दौरान टी-72 टैंक अचानक आई बाढ़ में फंस गया जिससे एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए। नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते जवान बह गए। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था। यह रूटीन एक्सरसाइज थी। इस बीच अचानक नदी में सैलाब आ गया और एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवानों की इस में बह गए। पांचों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया,’लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3 बजे टैंक अभ्यास के दौरान हुई। सेना के इस अभ्यास में नदी पार करना था। तभी अचानक जल स्तर बढ़ गया। टैंक तांगस्टे की ओर जा रहा था, तभी यह दुखद दुर्घटना हुई।

बता दें कि दौलत बेग ओल्डी इलाका सामरिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। चीन सीमा से सटे इस क्षेत्र में हवाई पट्टी समेत सेना के मबत्वपूर्ण ठिकाने हैं। गलवान घाटी का पहला कॉन्टैक्ट प्वाइंट भी यही है जहां 2020 में भारतीय सैनिकों और चीनी सेना के बीच झ़डपें हुई थी

 

(Visited 328 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In