रामनगर बस हादसा- काल के गाल में समाई 36 जिंदगियां, 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा, दो एआरटीओ को निलंबित करने के निर्देश

Share this news

RAMNAGAR:   सोमवार का दिन पौड़ी के नैनीडांडा से रामनगर आ रही यूजर्स बस के यात्रियों के लिए काल बनकर सामने आया। सुबह करीब 8 बजे बस मर्चुला और सारड बैंड के बीच नदी की ओर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की खबर है। दीपावली की छुट्टियां बीतनेपर अधिकतर लोग वापस अपने कार्यक्षेत्रों को जा रहे थे, बताया जा रहा है कि 42 सीटर बस में 55 यात्री सवार थे। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

उधर इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की मुआवजा राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलिकॉप्टर की तैनाती औऱ अस्पतालों में उचित इंतजाम के भी निर्देश दिए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कुमाऊं आयुक्त को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर लापरवाही की आशंका देखते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।

सोमवार को पौड़ी के नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जीएमओ यूजर्स की बस रामनगर जा रही थी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रेवात ने बताया कि हादसे में अब तक 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। । मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। दीवाली की छुट्टियां बीतने के कारण अधिकतर लोगों को कामकाज के लिए शहरों में जाना होता है। ऐसे में पहाड़ों पर बसों के लिए मारामारी रहती है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई 42 सीटर बस में भी 55 यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया जा रहा है।

(Visited 742 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In