बद्रीनाथ हाइवे पर टेंपो ट्रैवलर ने बाइक सवारों को कुचला, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की दर्दनाक मौत 

Share this news

CHAMOLI: चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास एक टेंपो ट्रैवलर और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।मृ तकों में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चमोली-पीपलकोटी के बीच बिरही के पास बद्रीनाथ यात्रा पर आए टेंपो ट्रैवलर की मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार टेम्पो के नीचे कुचले गए। मृतकों में एक स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर शामिलहै, जो गोपेश्वर में तैनात थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और 108 मौके पर पहुंची। हालांकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के दौरान ही बाइक सवार तीनों की मौत हो गई थी। टेंपो ट्रैवलर में सवार लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ लोगों को हल्की चोट आई है।

(Visited 688 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In