रतगांव के 4000 ग्रामीणों को बड़ा झटका, 60 मीटर बैली ब्रिज ध्वस्त, अधिशासी अभियंता सस्पेंड

Dehradun/Chamoli: चमोली के थराली क्षेत्र में बुधवार को निर्माणाधीन बैली ब्रिज धराशाई हो गया। स्थानीय ग्रामीण पुल निर्माण में लगातार गंभीर लापरवाही के आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद शासन के कार्रवाई करते हुए थराली के अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि थराली में डूंगरी- रतगांव मार्ग पर […]