धमाकों की आवाज़ से सहमी दूनघाटी, सुपरसोनिक बूम होने की संभावना
Dehradun: राजधानी देहरादून आज दोपहर अचानक हुए धमाकों से सहम गई। एक के बाद एक कई धमाके प्रेमनगर इलाके में सुनाई दिए जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि लोगों 6को इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन धमाकों के कारणों की कोई वजह सामने नहीं आ सकी। माना जा […]