उत्तराखंड में राम भरोसे कानून व्यवस्था, बदमाशों ने दिन दहाड़े पुलिस पर की फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी घायल

Share this news

HAridwar: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में ओवर ब्रिज पर बेखौफ बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दी, जिसमें 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हैं।

पहले काशीपुर की घटना, काशीपुर में ही दिनदहाड़े खनन कारोबारी की हत्या, फिर देहरादून में कैबिनेट मंत्री के घर दहाड़े हथियारों के बल पर लूट और अब हरिद्वार में पुलिस टीम पर फायरिंग। ये घटनाएं लचर कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। लक्सर में ओवरब्रिज पर दिन दहाड़े पुलिसकर्मियों पर गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

दरअसल लक्सर मेन बाजार में चेकिंग अभियान चल रहा था। 2 पुलिसकर्मी ओवर ब्रिज पर तैनात थे। जब उन्होंने एक बाइक पर जा रहे 3 संदिग्ध लोगों को रोकना चाहा तो, बाइक सवार बदमाशो ने फौरन पुलिस पर फायरिंग कर दी।  पुलिस उपाधीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दो सिपाहियों को गोली लगी है। घायल पुलिसकर्मियों को लक्सर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फरार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है।

(Visited 802 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In