16 साल के छात्र ने उठाया खतरनाक कदम, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

Share this news

PAURI:  बेहतर बनने का प्रेशर या दिखावे का शौक, आजकल के किशोरों को खतरनाक कदम उठाने के लिए विविश कर देता है। पौड़ी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां, 16 साल के एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार दी। आनन फानन में घायल छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक पौड़ी के सेंट थॉमस स्कूल में 10वीं के छात्र अर्पित ने अपने घर में पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए और लहुलुहान बेटे को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान द्वारा युवक को हायर सेंटर भेजने के लिए चॉपर की व्यवस्था की। मगर देहरादून में मौसम खराब होने के कारण चौपर नहीं उड़ पाया। जिसके बाद युवक को एंबुलेंस के माध्यम से ही हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया।

 

(Visited 622 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In