टूरिस्ट की कार मैक्स से टकराकर खाई में गिरी, 1 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

Share this news

TEHRI:  चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर जड़ीपानी के पास पर्यटकों की कार और मैक्स की भिड़ंत हो गई। जिससे कार सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 5 घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

शनिवार को कार संख्या UP 25 BF 1140 चंबा से धनोल्टी की तरफ जा रही थी, इसी दौरान जड़ीपानी के पास एक ट्रक को ओवर टेक करते समय वह सामने से आ रही मैक्स से भिड़ गई। जिससे पर्यटकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में कुल चार व्यक्ति सवार थे जो गाजियाबाद के हैं। इस दौरान मैक्स में बैठे चालक और उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर चंबा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां डाक्टर ने कार चालक तुषार पांडेय (29) निवासी पालक दिल्ली को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल टूरिस्ट बृजकिशोर (32) पुत्र कप्तान ङ्क्षसह निवासी महिपालपुर दिल्ली, बंटी (28) अनिल मिश्रा निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट (28) पुत्र आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी और मैक्स चालक किशोरी लाल (42) पुत्र ज्योति मिस्त्री निवासी नगुधार कुटियाल गांव टिहरी और मैक्स चालक की पत्नी लक्ष्मी देवी (36) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया।  जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स रेफर कर दिया गया।

 

(Visited 2278 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In