सुवाखोली पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने युवकों को शराब पीने से रोका तो युवाओं ने कर्मचारी को बेरहमी से पीटा

Share this news

MUSSOORIE: नए साल के स्वागत में जश्न की तैयारियां की जा रही हैं, इस बीच पहाड़ों पर हुड़दंग और गुंडागर्दी की भी खबरें सामने आ रही हैं। मसूरी-धनोल्टी के बीच सुवाखोली पेट्रोल पंप पर कार सवार अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। वारदात का वीडयो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।  पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए घटना के दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि 29 दिसंबर की रात करीब 8 बजे सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर UK07 रजिस्ट्रेशन की दो कार व एक अन्य कार आकर रुकी। तीनों कारों में 18 लोग सवार थे। तीनों कारों में सवार लोग पेट्रोल पंप के सामने रुके और तेज आवाज में गाने बजाते हुए शराब पीने लगे। इनमें से एक युवा ने पेट्रोल पंप से 500 रुपए का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल पंप कर्मचारी सूरजमणि नौटियाल ने युवक से साउंड कम करने और शराब न पीने का अनुरोध किया। जिस पर एक युवक ने सूरजमणि के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

इसके बाद एकदम से करीब 18 युवक पंप के भीतर घुस आए और सूरजमणि के साथ मारपीट कतरने लगे। सूरजमणि को बचाने के लिए साथी कर्मचारी चमन और जय प्रकाश बीच में आए तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि युवकों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद लोहे की बाल्टी से सूरजमणि पर कई बार हमला किया और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। सूरजमणि को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दोनों कर्मी चमन और जयप्रकाश को भी चोटें आई हैं।

तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  मारपीट के दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

(Visited 117 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In