यू ट्यूबर बिरजू मयाल के साथ बुरी तरह मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Share this news

KASHIPUR:  अभी अभी खबर आ रही है कि यू ट्यूबर बिरजू मयाल के साथ काशीपुर में अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गई है। बिरजू मयाल के दोनों पैरों में गंभीर चोटें हैं, चेहरे पर भी सूजन दिख रही है। हमलावर कौंन हैं अभी इसका पता नहीं लग सका है।

बता दें कि रामनगर का युवा बिरजू मयाल पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार और शासन के अलावा निजी संस्थानों के खिलाफ वीडियो बना रहा था। आज दोपहर बिरजू मयाल काशीपुर में था। इसी दौरान हल्दुआ काशीपुर क्षेत्र में बिरजू के साथ अज्ञात लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर दी। बुरी तरह घायल बिरजू को पहले एलडी भट्ट अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

मामले की ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।

 

(Visited 6,831 times, 8 visits today)

You Might Be Interested In