रोजगार समाचार:  नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, जानिए क्या है जरूरी योग्यता

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए आम चुनाव से पहले खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1455 पदों पर भर्ती निकली है। नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों में 1455 पदों पर आवेदन के लिए 11 मार्च को पोर्टल खोलने के निर्देश दे दिए।

नए आदेश के बाद उत्तराखंड मेडिकल सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वर्षवार नियुक्ति के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) के लिए 1455 पदों पर भर्ती निकली है। बीएससी नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा वाले इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। इसमें नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक के 797, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के 366 पद,  नर्सिगं अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक के 200 पद तथा नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्रीधारक के 92 पद) हैं।

विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर 12 मार्च, 2023 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 1 अप्रैल, 2024 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष हो तथा अधिकतम 42 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो

अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिग में बीएससी, अथवा भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान (जीएनएम) का डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास आवेदन की अंतिम तिथि से पहले तक वैलिड पंजीकरण प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य में जिसका चयन हो गया है वो दोबारा से इस भर्ती में आवेदन ना करें।

 

 

 

(Visited 297 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In