पति को डराने के लिए हैवान बनी महिला, अपने बच्चे से की क्रूरता की हदें पार, बुरी तरह पीटा, छाती पर काटा

Share this news

HARIDWAR:  सोशल मीडिया पर हरिद्वार के झबरेडा इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला अपने बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करते दिख रही है। सोशल मीडिया पर लोग महिला को तरह तरह की बातें लिख रहे हैं। अब इस मामले पर हरिद्वार पुलिस का बयान आया है। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने पति को सबक सिखाने और डराने के लिए अपना गुस्सा बेटे पर उतारा और उसके साथ ऐसी क्रीरता की। फिलहाल महिला की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में काउंसिलिंग की जा रही है।

दरअसल वायरल वीडियो इतना झकझोर देने वाला है कि हम उसे यहा पोस्ट भी नही कर सकते। एक महिला जोर जदोस से चिल्लाकर अपने बच्चे को बेरहमी से पीट रही है। न सिर्फ पीट रही है बल्कि उसका गला दबाने की भी कोशिश करती है। बच्चा खुद को बचने के लिए गिड़गिड़ाता है, छटपटाता है, बच्चा पानी दो, पानी दो चिल्लाता है लेकिन कलयुगी मां का कलेजा इस पर भी नहीं पसीजता, वह बच्चे की छाती पर बैछकर उसे दांत से काटने लगती है। महिला की इस क्रूर हरकत पर उसे लोग ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल वीडियो का सच तलाशने जब हरिद्वार पुलिस महिला तक पहुंची तो सच्चाई जानकर अधिकारी सन्न रह गए। उन्हें यह समझने में मुश्किल आई कि इस हकीकत पर सख्त कार्रवाई करें या महिला को पीड़ित मानकर उसकी मदद भी की जाए। लिहाजा, हरिद्वार पुलिस उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में ले गई जहां महिला की कई चरणों में काउंसिलिंग की जा रही है।

 

इसलिए हैवान बनी महिला

हरिद्वार के एएसपी स्वप्न किशोर के मुताबिक बच्चे को पीटने का यह वीडियो लगभग 2 माह पुराना है, जो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें झबरेड़ा निवासी एक महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे की पिटाई का वीडियो अपने 12 वर्षीय दूसरे बेटे से ही बनवाया। जिसके बाद उसने यह वीडियो अपने पति मनोज निवासी देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को भेज दिया था। मनोज कपड़े की दुकान में काम करता है और महिला के पति ने ही बच्चे की पिटाई के वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया।

पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि उसका अपने पति से पिछले लगभग 10 वर्षों से विवाद चल रहा है और पति घर चलाने के लिए कोई खर्चा नहीं देता है। न ही पिछले काफी समय से घर आया है व नशा भी करता है। महिला स्थानीय स्तर पर किसी दुकान में काम करते हुए बमुश्किल घर-खर्च चला रही है। उसने बताया कि अपने पति को डराने व घर की जिम्मेदारियों के प्रति आभास कराने के उद्देश्य से उसने लगभग 2 महीने पहले अपने बड़े बेटे से वीडियो बनवाकर पति को भेजा था, जो उसने अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। महिला ने बताया गया कि पिटाई के दौरान उसने केवल बच्चे के सीने के ऊपर नाटक करने के लिए अपना अपने पैर रखे। लेकिन, बच्चे को किसी भी प्रकार से काटा नहीं था।

 

 

 

(Visited 440 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In