100 ग्राम ज्यादा निकला विनेश फोगट का वजन, फाइनल के लिए अयोग्य घोषित, भारत को बड़ा झटका

Share this news

DEHRADUN: पेरिस ओलंपिक से गोल्ड मेडल की आस लगाए करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को बडा झटका लगा है। भारतीय पहलवान विनेश फोगट को फाइनल से ठीक पहले अयोग्य घोषित कर दिया गय है। विनेश का वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया है। इस वजह से वो फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

मंगलवार को विनेश ने अब तक एक भी मैच नहीं हारी ओलंपिक चैंपियन जापानी पहलवान को आखिरी 10 सेकेंड में 3-2 से हराकर धूल चटाई थी। इसके बाद यूक्रेन की पहलवान लिवाच उकसाना को 7-5 से और फिर सेमाफीइलन क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं। विनेश की फॉर्म को देखते हुए उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। विनेश को आज मध्य रात्रि में फाइनल मैच खेलना था। लेकिन फाइनल से ठीक पहले उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, “भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।” बताया जा रहा है कि विनेश का वजन 50 किलोग्राम से महज 100 ग्राम ज्यादा निकला। विनेश रातभर सोई नहीं थी, वजन मेंटेंन रखने के लिए तमाम उपाय किए गए, लेकिन सुबह होते होते ये बहुत बुरी खबर भारत के लिए आई।

शानदार फॉर्म में चल रही विनेश फोगट का फाइनल में मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद विनेश ने अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। विनेश अपनी मां और परिवारवालों से बात करते हुए स्वर्ण पदक जीतने का वादा किया था। हालांकि, अब वह इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं।

(Visited 113 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In