एसटीएफ ने काशीपुर में नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,  25 पेटी नकली शराब बरामद, एक माफिया गिरफ्तार

Share this news

KASHIPUR: नकली शराब से लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। काशीपुर में एसटीएफ और आबकारी की टीम ने नकली शराब फैक्ट्रीका भंडाफोड़ किया है। कार्रावई के दौरान 25 पेटी नकली शराब, केमिकल, उत्तराखंड सरकार के फर्जी होलोग्राम, गुलाब मार्का के रैपर और रॉ मैटेरियल व उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

काशीपुर क्षेत्र में अवैध और नकली शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

पिछले दिनों एसटीएफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि काशीपुर क्षेत्र में किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इस पर एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को टीम शराब फैक्ट्री के रूप में तब्दील हुए मकान का पता लग गया। इस पर टीम द्वारा तुरन्त आबकारी विभाग और थाना आईटीआई की टीम को साथ लेकर कार्रवाई की गई। मकान को घेरकर रेड की गयी तो अंदर नकली शराब बनायी जा रही थी। पुलिस ने शराब बनाने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया जबकि एक व्यक्ति तुरन्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी पर उत्तराखंड में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम द्वारा शराब माफिया के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

बताया गया कि इस मकान में पिछले एक महीने से नकली शराब की फैक्ट्री चल रही थी, लेकिन आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी यहां शराब बनाकर नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के क्षेत्रों में सप्लाई किया करते थे। नकली शराब बनाने के लिए केमिकल और अन्य रॉ मैटेरियल को उत्तर प्रदेश से मंगाया जाता था। मकान के अंदर से भारी मात्रा में गुलाब मार्का की तैयार नकली शराब और केमिकल, कच्चा माल और नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए। इसके साथ ही हजारों की संख्या में उत्तराखंड सरकार के फर्जी होलोग्राम भी बरामद हुए हैं।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि एसटीएफ टीम ने शुक्रवार रात थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर, अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। 1 आरोपी अमनदीप सिंह निवासी काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया है।नकली शराब 25 पेटियां शराब और नकली शराब बनाने का रॉ मैटेरियल व उपकरण बरामद किये गए हैं।

 

(Visited 48 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In