हार के साइड इफेक्ट- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का पद से इस्तीफा, कौन बनेगा नया पीसीसी चीफ
Dehradun: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने पांचों राज्यों के पार्टी अध्यक्षों को हार की नैतिक (Ganesh Godiyal Resigns) लेते हुए पद छोड़ने को कहा था। गोदियाल का कहना है कि वो कांग्रेस के सिपाही के तौर पर काम करते रहेंगे।
गणेश गोदियाल ने लिखा है कि प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुका था। आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश कांग्रेस की कमान किसको मिलती है, क्या पार्टी नए चेहरे के साथ जाएगी। नेता प्रतिपक्ष के लिए भी कांग्रेस में माथा पच्ची चल रही है।