नियमितीकरण पर आमने सामने हुए उपनलकर्मियों और बेरोजगार संघ, उपनलकर्मियों ने राम कंडवाल के खिलाफ की नारेबाजी

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड में उपनलकर्मियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी है। बेरोजगार संघ द्वारा उपलनकर्मियों की हड़ताल का विरोध किए जाने के बाद मामला तूल पक़डता जा रहा है। बेरोजगार संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने उपनलकर्मियों की परमानेंट नियुक्ति की मांग को सिरे से खारिज कर दिया था, जिसके बाद उपनलकर्मी आज राम कंडवाल और बेरोजगार संघ के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड के 20 हजार से अधिक उपनल कर्मी नियमितीकरण और समान वेतन के लिए देहरादून के परेड ग्राउंड में 13 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को बेरोजगार संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस वार्ता कर उपनल कर्मियों की नियमितीकरण की मांग को बेबुनियादी बतायाओ। राम कंडवाल ने कहा कि उपनल अपने मुख्य उद्देश्य से भटक रहा है। पूर्व सैनिकों को नौकरी देने के बदले  कई सफेदपोश ने अपने सगे संबंधियों को बैकडोर से भर्ती कराई है, जिसके तहत यह नियमितीकरण  करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इनका नियमितीकरण होता है तो इससे हमारे युवा परीक्षार्थियों को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में सरकार ने उपनल कर्मियों की नियमितीकरण में मजबूत पक्ष नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार संघ ने हाईकोर्ट में उपनल कर्मियों की नियमितीकरण पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर करेंगे।

उधर बेरोजगार संघ के खिलाफ उपनलकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष को अपना कार्य करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में उन्हें नियमितीकरण का आदेश दे दिया है, लेकिन बेरोजगार संघ कैसे अब साबित कर सकता है कि यह गैरकानूनी  है। उन्होंने कहा, बेरोजगार संघ को शर्म आनी चाहिए कि वह 22 हजार उपनल कर्मचारियों पर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने बेरोजगार संघ पर तंज कसते हुए कहा कि यहां जेन-जी शुरू करने की जरूरत नहीं है ।

प्रदर्शन के 13वें दिन उपनल कर्मचारियों ने धरना स्थल पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

(Visited 146 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In