CM धामी की बड़ी घोषणा, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अस्थाई कर्मचारी होंगे नियमित

Share this news

RUDRAPRAYAG: श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अस्थाई कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दशहरे से पहले बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने बीकेटीसी के अस्थाई कर्मचारियों को वन टाइम सेटलमेंट के तहत विनियमितीकरण की घोषणा की है। CM की घोषणा पर BKTC कर्मचारियों में खुशी की लहर है। मंदिर समिति ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है

BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा कि अस्थायी कार्मिकों के विनियमितीकरण से श्री बदरीनाथ -केदारनाथ यात्रा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी तथा कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित होगा। रविवार को अगस्त्यमुनि में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ये घोषणा की। इससे पहले 28 सितंबर को बीकेटीसी अध्यक्ष ने अस्थायी कार्मिकों के वन टाइम सेटमेंट हेतु पत्र मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंप कर अनुरोध किया था।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत मुख्य मंदिरों के अतिरिक्त 45 अन्य सहवर्ती मंदिर हैं, जिनका सम्पूर्ण प्रबन्धन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है। इन सहवर्ती मंदिरों में दर्शन हेतु बढ़ रही श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों की संख्या को व्यवस्थित करने एवं सुलभ दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मंदिर समिति द्वारा नियत वेतन पर अस्थाई कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।वर्तमान में मंदिर समिति के अंतर्गत श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ अधिष्ठान सहित 45 सहवर्ती मंदिरों, 1 आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यालय एवं 8 संस्कृत महाविद्यालय/विद्यालयों आदि में लिपिक/शैक्षिक/शिक्षणेत्तर / चतुर्थ श्रेणी-प्रकृति से संबंधित कार्यों हेतु नियत वेतन पर कुल 388 अस्थाई कार्मिक नियुक्त हैं, जो कि अल्प वेतन पर 15-20 वर्षों से कार्यरत हैं।

मंदिर समिति द्वारा समय-समय पर आवश्यकता के दृष्टिगत उक्त कार्मिकों को नियत वेतन पर नियुक्त किया गया। उक्त कार्मिक विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अपने पदीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।

(Visited 126 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In