नेपाल में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप,उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली में महसूस हुए तेज झटके
Dehradun: उत्तराखंड में आज फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत मे करीब दोपहर 2.30 बजे भूकम्प के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है।
उत्तराखंड में देहरादून हरिद्वार,नैनीताल समेत कई जिलों में भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए। लोग फौरन घरों से बाहर निकल गए। नेशनल सेंटर फॉर सैस्मोलॉजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका में ज़मीन के भीतर 10Km अंदर था जो की रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का मापा गया । नेपाल में आये इस भूकंप से भारत के साथ चीन के भी कुछ इलाक़े भी प्रभावित हुए।
फिलहाल उत्तराखंड या उत्तर भारत मे भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नवंबर महीने से यह चौथी बार है जब नेपाल से 5 के तीव्रता से ज्यादा का भूकम्प उठा है।
(Visited 154 times, 1 visits today)