यूपी के बाद उत्तराखंड में ढाबा,होटल, रेहड़ी, फल वालों को दुकान पर लिखना होगा अपना नाम और नंबर, आदेश जारी
HARIDWAR: उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर खाने पीने के सामान बेचने वालों, होटल, ढाबों, फल विक्रेता आदि को रेट लिस्ट के साथ अपना नाम और पहचान लिखनी होगी। इसी आधार पर दुकानदारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। हरिद्वार पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया है।
हरिद्वार SSP पद्मेंद्र डोबाल ने बताया, “कांवड़ की तैयारियों के संबंध में जो होटल, ढाबे, रेस्तरां और कांवड़ मार्ग पर जो रेड़ी-पटरी वाले हैं उन्हें हमारे द्वारा सामान्य निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दुकानों पर मालिक का नाम या स्टाफ का नाम और मोबाइल नंबर लिखेंगे और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कई बार इसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है इसलिए हमारे द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
इस वर्ष कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कांवड़ रूट के अहम पड़ाव रुड़की में भी हाइवे पर बने ढाबों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। यहां मौजूद दुकानदारों, ढाबेवालों और फलवालों से कहा गया है कि वे अपना नाम लिखें।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिलों में यूपी सरकार की ओर से ऐसे निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार को योगी सरकार ने पूरे यूपी में कांवड़ पथ पर इसे लागू करने का आदेश जारी कर दिया। इसे लेकिर विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।