पौड़ी की एसएसपी रही श्वेता चौबे को देहरादून किया गया अटैच, चमोली व पिथौरागढ़ के कप्तान भी बदले

Share this news

DEHRADUN: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगन से पहले धामी सरकार ने गुरुवार देर रात चार आईपीएस का तबादला किया है। शासन ने पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ के एसएसपी बदल दिए हैं। ये आदेश विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने जारी किए है।  पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे को देहरादून अटैच कर दिया गया है। चमोली की एसएसपी रेख यादव भी पिथौरागढ़ भेजी गई हैं।

पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी श्वेता चौबे को जिले से हटा दिया गया है। श्वेता चौबे को देहरादून पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया । श्वेता चौबे की जगह लोकेश्वर सिंह को पौड़ी जिले का एसएसपी बनाकर भेजा गया है। लोकेश्वर सिंह अभी तक पिथौरागढ़ जिले के एसपी थे। एक तरह से ये लोकेश्वर सिंह का प्रमोशन है। लेकिन श्वेता चौबे का रुतबा कम किया गया है। माना जा रहा है कि हाल ही में अंकिता भंडारी केस में हुए आंदोलन और आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी प्रकरण से श्वेता चौबे को हटाया गया।

उधर चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का भी ट्रांसफर हो गया है। रेखा यादव पिथौरागढ़ पुलिस की कप्तान होंगी। पिथौरागढ़ सीमांत जिला है। रेखा यादव की जगह सर्वेश पंवार को चमोली का पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बनाया गया है। सर्वेश पंवार अभी तक एसपी ट्रैफिक देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ऐसी संभावना है कि उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक-दो दिन में और भी तबादलों की लिस्ट आ सकती है।

(Visited 354 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In