अग्रवाल के समर्थन में व्यापारियों का डोईवाला बंद, देहरादून ऋषिकेश में बंद बेअसर, प्रेमचंद ने की व्यापारियों से दुकानें खोलने की अपील

Share this news

DEHRADUN:  कैबिनेट मंत्री पद से प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे पर अब क्षेत्रवाद की सियासत हावी हो रही है। अग्रवाल के इस्तीफे के विरोध में व्यापारी समुदाय ने डोईवाला में बाजार बंद का ऐलान किया था जिसका मिला जुला असर दिखा। डोईवाला में कुछ दुकानें बंद रही हालांकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकानें खुली हुई हैं। बाद में प्रेमचंद अग्रवाल व्यापारियों के बीच पहुंचे औऱ उनसे दुकानें खुली रखने का आह्वान किया।

बता दें कि इस्तीफा देने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला निवासी हैं। उनका परिवार भी डोईवाला में ही रहता है। इस्तीफे के बाद अग्रवाल के समर्थन में डोईवाला में व्यापार संघ ने बाजार बंद का आह्वान किया था। दुकाने बंद करन के बाद प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक डोईवाला चौक पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना है कि कुछ लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं, जो भी घटनाक्रम हुआ है, वह उत्तराखंड के विकास के लिए अच्छा नहीं है। इन लोगों का कहना है कि इस्तीफा प्रेमचंद अग्रवाल का दबाब बनाकर लिया गया है, वह वापस होना चाहिए।

बाद में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल व्यापारियों के बीच पहुंचे और उनसे प्रतिष्ठान खुले रखने की अपील की। अग्रवाल ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास और सबके सहयोग से उत्तराखंड प्रदेश को बनाने में सभी ने एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है! देवभूमि की धरती पर सभी लोग संयम से काम ले,तभी उत्तराखंड का विकास संभव है! उसके बाद में ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए।

देहरादून में बंद बेअसर

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के विरोध में देहरादून में भी कुछ व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया था, लेकिन देहरादून में बंद बेअसर दिखा। राजधानी का व्यस्ततम मार्केट पलटन बाजार पूरी तरह खुला हुआ है। यहां बंद को कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही ऋषिकेश में भी अधिकतर दुकानें खुली हुई हैं।

 

 

 

(Visited 799 times, 22 visits today)

You Might Be Interested In