देर रात आई अफसरों की तबादला सूची, 13 आईएस, 10 आईपीएस अफसरों के कार्यभार में फेरबदल

Share this news

DEHRADUN: सोमवार देर रात उत्तराखंड शासन ने आईएएस, आईपीएस और पीसीएश अधिकारियों के बंपर तबादले किए हैं। शासन में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने सोमवार को देर रात आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

13 आईएएस, 1 पीसीएस, 2 सचिवालय सेवा के अफसरों का ट्रांसफर

IAS युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी

सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी

विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस

रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार

आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस; अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी

मनुज गोयल से अपर सचिव ग्रामीण विकास एवं कृषि की जिम्मेदारी वापस; अपर सचिव सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी

हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी

अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी

नितिका खंडेलवाल से अपर सचिव ग्रामीण विकास, निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस; अपर सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी

गौरव कुमार को शहरी विकास में निदेशक की जिम्मेदारी।

वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी, हरिद्वार में नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी वापस

नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी; मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस

पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी

सचिवालय सेवा के अधिकारी महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दीगई है जबकि श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा 9 एसडीएम का भी तबादला किया गया है।

10 आईपीएस का ट्रांसफर

शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार में भी फेरबदल किया है।

IPS रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी

अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी

अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी

योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी

एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात की जिम्मेदारी

सुरजीत सिंह पंवार को अपर पुलिस अधीक्षक अटक हरिद्वार की जिम्मेदारी

अरुण भारती को अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी की जिम्मेदारी

जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल की जिम्मेदारी

लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी

स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी।

(Visited 429 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In