IAS आनंद वर्धन ने संभाला उत्तराखंड के 19वें मुख्य सचिव का पदभार, गिनाई प्राथमिकताएं

Share this news

DEHRADUN:  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन ने उत्तराखंड के 19वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया है। 2010 में हरिद्वार कुंभ मेले के अधिकारी के रूप में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन को पदभार सौंपा। इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा कि सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना प्रशासन की प्राथमिकता है| आजीविका, रोजगार, कौशल विकास व  रिवर्स माइग्रेशन भी प्रमुख प्राथमिकताओ में है | आजीविका के नए-नए अवसरो पर काम करना तथा इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना राज्य की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है | शहरीकरण तथा राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र भी एक बड़ी चुनौती है | हमें शहरों को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर कार्य करना होगा | इसके साथ ही जल संरक्षण भी एक बड़ा मुद्दा है, जल संकट का सामना पूरी दुनिया कर रही है | इन मुख्य मुद्दों पर आम नागरिक के हित में धरातल पर प्रभावी कार्य करने की जरूरत है |

राज्य की वित्तीय स्थिति पर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने कहा कि हमें नए संसाधनों की खोज तथा वर्तमान संसाधनों को बढ़ाने पर निरंतर कार्य करना होगा |

 

 

(Visited 174 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In