चंपावत उपचुनाव: GIC बूथ पर वोट देने पहुंचे तिड़वा भाई, वोटरों में दिखा गजब का उत्साह

Share this news

Champawat: चंपावत उपुचनाव में वोट देने लोग बड़ी तादात में घरो से निकल रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक चंपावत विधानसभा में 51.05 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीरें चंपावत से आ रही हैं। (Triplet casts their vote, senior citizens, women, divyangs, youth are enthusiastic for voting in champawat) कहीं कंधे पर लटककर बुजुर्ग मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने आ रहे हैं, तो कहीं जुड़वा ही नही बल्कि तिड़वा एक साथ वोट देने पोलिंग बूथ पर देखे गए हैं।

चंपावत विधानसभा उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा  सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटरो की लंबी लंबी कतारें लगी रही। चंपावत के नवोदय विद्यालय स्थित सखी पोलिंग बूथ पर वोटरों का खास अंदाज में स्वागत किया गया। यहां पारंपरिक कुमाउनी पिछौड़ा पहनकर महिलाओं ने वोटरों को तिलक लगाकर स्वागत किया। उधर कुलेठी बूथ पर दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति खासा उत्साह नजर आया।

लोकतंत्र की रोचक तस्वीर चंपावत के जीआइसी बूथ से सामने आई जहा पर तिड़वा भाई, अभय, अजय और अभिषेक एक साथ मतदान करने आए। कई पोलिंग बूथ पर दिव्यांगजनो को कंधे पर वोट देने लाया गया। बुजुर्ग मतदाताओं में भी वोचिंग के प्रति खासा उत्साह नजर आया।

(Visited 277 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In