राशन डीलर की धांधली, राशन कार्ड कैंसिल कर नहीं दिया राशन, उसी नंबर पर दो और नाम चढ़ा दिए
PAURI GARHWAL: उत्तराखंड में सरकारी राशन विक्रेता गरीबों का हक मार रहे हैं। ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। अंत्योदय का राशन हकदारों को नहीं दिया जा रहा। ऐसा ही मामला सामने आया है पौड़ी गढ़वाल से।
यहां के जसपुर गांव की बुद्धि देवी के नाम से अंत्योदय का राशन कार्ड नंबर 055000747271 जारी किया गया था। इस कार्ड पर बुद्धि देवी की सास और उनके बेटे कुल 3 सदस्य शामिल हैं। विगत तीन महीनों से बुद्धि देवी देहरादून में रह रही हैं। लेकिन बिलकेदार बाजार में मौजूद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान स्वामी सुरेंद्र सिंह ने इस बात का फायदा उठाकर ऐसा जाल बुना कि जिसके नाम पर राशन कार्ड है उसे तीन महीने से राशन नहीं दिया।
राशन डीलर की एक और करतूत देखिए, उसी नंबर के राशन कार्ड पर उक्त तीन सदस्यों के बाद दो और लोगों मानसी रावत और अनीशा रावत के नाम चढ़ा दिए गए। जिन दो नए लोगों के नाम चढ़ाए गए उनका बुद्धि देवी से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। इस धांधली के बारे में जब राशन डीलर से पूछा गया तो डीलर का कहना था कि बुद्धि देवी 3 महीने से राशन लेने नहीं आई, इसलिए उनका राशन कार्ड कैंसिल हो गया है और उसी नंबर पर दूसरे व्यक्ति का राशन कार्ड जारी किया गया है।
राश डीलर का झूठ पकड़ने के लिए हमने RCMS पोर्टल पर 055000747271 नंबर का राशन कार्ड सर्च किया। पोर्टल के डेटा के मुताबिक इस नंबर के राशन कार्ड पर दो मेंबर मानसी रावत और अनीशा रावत हैं। लेकिन हैरानी की बात ये कि इनका पता वही है जो बुद्धि देवी का है। जबकि जसपुर गांव में उक्त नाम से कोई परिवार नहीं रहता। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या डीलर ने ऐसा जानबूझकर किया। क्या डीलर सही डेटा भरना भूल गया, या बुद्धि देवी के नाम आने वाली राशन को किसी और को देने के लिए ऐसा किया?