केदारनाथ धाम में डीजे पर थिरककर भंग की धाम की पवित्रता, युवकों पर मुकदमा दर्ज

Share this news

KEDARNATH:  एकांतवासी शिव के पावन धाम केदारनाथ में डीजे बजाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर के पीछे कुछ युवकों द्वारा जोर से डीजे बजाने और उस पर थिरकने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने धाम की पवित्रता भंग करने का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में डीजे बजाकर नाचने समेत हो-हल्ला कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि यह वीडियो एक मई की रात्रि यानि केदारनाथ धाम मन्दिर कपाट खुलने से एक दिवस पहले का है। वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मन्दिर के पीछे के हिस्से में डीजे बजाकर नाचते हुए हो-हल्ला कर रहे हैं।

इस प्रकरण में बीकीसी के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवलीने कोतवाली सोनप्रयाग पर तहरीर दी थी।  जिसके आधार पर आऱोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 08/2025 धारा 298 भारतीय न्याय संहिता (धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करना) सम्बन्धी अभियोग इन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियोग की विवेचना प्रचलित है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया हे और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस ने जनमानस से अपील है कि उक्त वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, कृपया इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न किया जाए।

(Visited 263 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In