कीर्तिनगर में नाबालिग का धर्मांतरण करने के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, आरोपी सलमान पर मुकदमा दर्ज
KIRTINAGAR: धर्मातंरण कराने के आरोप और नाबालिग लड़की के गायब होने के बाद कीर्तिनगर कस्बे में बवाल मचा है। मंगलवार को आक्रोशित हिंदू संगठनों ने विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की और कीर्तिनगर कोतवाली में भी हंगामा किया।
दरअसल कुछ दिन पहले, एक विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा था कि उसने नाबालिग लड़की का धर्मांतरण कराया है। इस मामले में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया था, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। सोमवार देर रात नाबालिग के घर से गायब होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। यह आक्रोश कीर्तिनगर बाजार और कोतवाली में भी देखने को मिला। स्थानीय पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि वे शाम तक लड़की को खोजकर वापस लाएंगे।
हिंदू संगठनों के दबाव में पुलिस ने देर रात्रि रिपोर्ट मु.अ.सं 024/2024 धारा 74 BNS, 3/5 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018, एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। धर्मांतरण कराने का आरोपी सलमान कीर्तिनगर मे नाई का काम करता है। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया है कि यदि लड़की को जल्द सकुशल वापस नहीं लाया गया और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।