भराड़ीसैंण में कल होने वाले मानसून सत्र में हंगामे के आसार, सीएम पहुंचे गैरसैंण

Share this news

GAIRSAIN : ग्रीष्कालीन राजधानी गैरसैंण में बुधवार 21 अगस्त से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं। तमाम अधिकारियों के भराड़ीसैंण पहुंचने का सिलसिला जारी है। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

सत्र से पहले आज 6:00 बजे से सर्वदलीय बैठक औऱ फिर 6.30 बजे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में सरकार करीब 5000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश करेगी। साथ ही कई अहम विधेयक भी पेश किए जाएंगे। वहीं विपक्ष कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, केदारनाथ मंदिर का मुद्दा, आपदा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भू-कानून जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है।।

भराड़ीसैंण में होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में भाजपा विपक्ष के हमलों की काट की रणनीति बनाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय एवं विधायक कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत सरकार के सभी मंत्री और अधिकांश विधायक के इस बैठक में शामिल होंगे। भाजपा विधानमंडल के मुख्य सचेतक आदेश कुमार चौहान के मुताबिक, सभी विधायक मंगलवार को भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। वह स्वयं गैरसैंण के लिए रवाना हो चुके हैं।

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं अन्य विभागों के भी सभी कर्मचारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा लोग विधानसभा सत्र को सुचारू ढंग से आयोजित किए जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

(Visited 162 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In