हल्द्वानी में हिंसा भड़काकर चल रहा था फरार, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार
HALDWANI : हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। खबर है कि अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। अब्दुल मलिक पर भीड़ को भड़काने और गलत तरीके से जमीन पर कब्जाने का आरोप है। इस केस में पुलिस अब्दुल मलिक की तमाम राज्यों में छानबीन कर रही थी।
दरअसल हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी हो अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा भड़की थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हुई औऱ कई पुलिसकर्मी व पत्रकार घायल हो गए थे। बनभूलपुरा थाने में आगजनी हुई थी, पत्थऱबाजी की गई थी। 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से ही अब्दुल मलिक फरार चल रहा था पुलिस को इस हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश थी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस को अब्दुल मलिक के दिल्ली में छुपे होने की जानकारी मिली थी, इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है
इससे पहले अब्दुल मलिक के वकीलों ने भी गिरफ्तारी की सूचना दी थी। अब्दुल मलिक के अधिवक्ता अजय कुमार बहुगुणा और शैलभ पांडे ने बताया हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।
महिलाओं के साथ नहीं हुआ दुर्व्यवहार
बनभूलपुरा में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों का पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस हेडक्वार्टर के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि हम इन भ्रामक खबरों का पूर्णतः खण्डन करते हैं। इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। कर्तव्य निर्वहन के दौरान हम कानून का पालन करने वाले सभी नागरिकों के साथ शिष्टाचार, स्नेह और सम्मान का व्यवहार करते हैं। महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के प्रति उत्तराखंड पुलिस में शून्य सहिष्णुता है।यदि कोई विश्वसनीय साक्ष्य हैं तो वो उन्हें वर्तमान में चल रही मजिस्ट्रियल जांच के दौरान आयुक्त कुमाऊं या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। हम कानून के अनुसार नागरिकों के सम्मान एवं उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प रखते हैं।