गुलदार का आतंक, बागेश्वर में 3 साल की बच्ची और नानकमत्ता में 14 साल के किशोर को बनाया निवाला

Share this news

BAGESHWAR: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार के आतंक से सहमा है। गुरुवार को एक ही दिन में गुलदार ने दो घटनाओं में दो मासूमों की जान ले ली। बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में गुलदार ने 3 साल की बच्ची को मार डाला। उधर उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में 14 साल के किशोर को भी गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।

गुरुवार को बागेश्वर के औलानी डांगा में आंगन में खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 3 साल की योगिता अपने छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रही थी,  उसके साथ दादी भी मौजूद थी लेकिन घात लगाकर बाठे गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उठाकर ले गया। खबर लगते ही ग्रामीण शोर मचाते हुए उसके पीछे भागे. ग्रामीणों का शोर सुनकर गुलदार बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल में भाग गया। ग्रामीणों ने जब बच्ची को उठाया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

उधर ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता के बिचवा भूड़ इलाके में गुलदार ने 14 साल के किशोर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पर हमला करके मार डाला। अपने आंगन में टहल रहे किशोर को गुलदार घसीटकर ले गया, बेटे के चीखने की आवाज सुन उसको बचाने के लिए पिता भागे, पिता ने शोर मचाया तो गुलदार लड़के को गन्ने के खेत में छोड़ कर भाग गया। गंभीर अवस्था में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

 

 

(Visited 50 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In