कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज,  कांवड़ियों को साथ में रखना होगा आईडी कार्ड, डीजे पर नहीं रहेगी रोक

Share this news

DEHRADUN:  आगामी कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।  शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने हरियाणा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल के पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक। इस दौरान आईबी के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बार कांवड़ियों को हरिद्वार में प्रवेश पर पहचान पत्र दिखाना होगा। कांवड़ियों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। वहीं, सुरक्षा के लिए सिर्फ हरिद्वार में ही 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

उत्‍तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने यह निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री को अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। उन्‍होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन नियंत्रण रहेगा। कांवड़ की ऊंचाई 12 फीट से से अधिक नहीं रहेगी।

कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार क्षेत्र में करीब 5000 पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी।

 

(Visited 220 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In