कैंची धाम के स्थापना दिवस पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, CM धामी ने की 2 बड़ी घोषणाएं

Share this news

Nainital: आज विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम का प्रतिष्ठा दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश विदेश के श्रद्धालु बाबा नीम करौली के दर्शनों के लिए नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम पधार रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा, भक्ति एवं विश्वास के पावन स्थल एवं हनुमान जी के अनन्य भक्त बाबा नीब करौरी द्वारा स्थापित कैंची धाम के स्थापना दिवस की शुभकामना दी है। कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमन्त्री ने घोषणा की कि तहसील कोश्या कुटोली, जनपद नैनीताल का नाम अब बाबा नीम करौली के धाम के नाम से तहसील ‘‘श्री कैंची धाम’’ होगा।

इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से भी कैंची धाम के लिए सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की है। वर्ष भर श्री कैची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, इस हेतु भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण तीव्रता से करते हुए अगले वर्ष श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।

(Visited 430 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In