क्या हिमाचल में अभी भी खेला होने के आसार हैं! उत्तराखंड के ताज रिजॉर्ट में कैद हुए हिमाचल के 6 बागी विधायक, 3 निर्दलीय भी शामिल
RISHIKESH: हिमाचल सरकार पर संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं। कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने सदन से अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। एक तरफ कोर्ट के फैसले का इंतजार है तो दूसरी तरफ हिमाचल के बागी विधायकों के साथ 3 निर्दलीय विधायक ‘दल-बदल टूरिज्म’ पर हैं। दरअसल ये 9 विधायक कुछ दिन पंचकुला में रुकने के बाद शुक्रवार रात उत्तराखंड पहुंच गए। कांग्रेस से निकाले गए 6 विधायक, 3 निर्दलीय विधायक बीजेपी के 2 विधायकों के साथ ऋषिकेश से 25 किलोमीटर दूर कौड़ियाला के ताज रिजॉर्ट में रुके हुए हैं।
शुक्रवार शाम को गोपनीय तरीके से चार्टर्ड प्लेन से कुल 11 विधायक जौलीग्रांट एय़रपोर्ट पहुंचे जहा से दिल्ली नंबर के वाहनों से कौड़ियाला के ताज रिजॉर्ट में गए। बताया जा रहा कि किसी गुप्त मंत्रणा के लिए ये सबी विधायक रिजॉर्ट के भीतर कैद हैं। हलचल बढ़ती देख शनिवार करीब 12 बजे हरियाणा नंबर की गाड़ी से विधायकों की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस के जवान मंगाए गए हैं। ताज रिजॉर्ट में रुके सभी विधायक फिलहाल किसी से भी न तो मिल रहे हैं और न ही बाहर आ रहे हैं। वहीं होटल के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है। मीडियाकर्मियों ने भी इन विधायकों कीत स्वीरों के लिए प्रयास किया लेकिन किसी को सफलता हाथ नही लगी।
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के बाद से ही हिमाचल में राजनीतिक उथल पुथल जारी है। कांग्रेस के 6 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया था, जिस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को अपनी सीट गंवानी पड़ी थी। इस कांड के बाद विधानसभा स्पीकर ने भी सख्त कदम उठाते हुए क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी। स्पीकर के फैसले के खिलाफ इन बागी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है, जिस पर जल्द सुनवाई के आसार हैं। तभी से कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र कुमार भुट्टो, सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा के अलावा तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, के एल ठाकुर और आशीष शर्मा पहले पंचकुला में रुके रहे और अब ताज होटल में रुके हुए हैं। बताया जा रहा है कि तभी से कांग्रेस के ये सभी नेता बीजेपी के संपर्क में हैं, जो शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड पहुंचे थे।