केदारनाथ में बर्फबारी बनी आफत  3 मई तक रोकी गई यात्रा, डीजीपी ने लिया यात्रा व्यवस्था का जायजा

Share this news

KEDARNATH:  पिछले तीन दिन से केदारनाथ में रुक रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है। जिसे देखते हुए 3 मई को होने वाली केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। इससे पहले मंगलवार को केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीनगर, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में रोक दिया गया था। उधर डीजीपी अशोक कुमार ने केदारनाथ गौरूकुंड और सोनप्रयाग का दौरा कर यात्रा का जायजा लिया। डीजीपी ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम को देखकर यात्रा करें, बीमार लोग खासतौर से अपना ख्याल रखें।

मंगलवार को सुबह से केदारनाथ में बर्फबारी का दौर जारी रहा। जिसके बाद साढ़े 11 बजे यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया गया। मौसम के अलर्ट के चलते दोपहर बाद ऋषिकेश और श्रीनगर से भी यात्रा को रोक दिया गया। एसएसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए 3 मई की यात्रा रोक दी गयी है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षित स्थानों में बने रहें और केदारनाथ धाम की ओर न आएं।

खराब मौसम और बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन को कल यानी 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम के हाल को देखते हुए रजिस्ट्रेशन शुरू करने या न करने का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। पुलिस ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रात आठ बजे बाद आवागमन पर रोक लगा दी है। पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि पहले बदरीनाथ के दर्शन करें या फिर मौसम ठीक होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरे, इसके बाद ही केदारनाथ दर्शनों को जाएं।

डीजीपी ने लिया यात्रा व्यवस्था का जायजा

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड पहुंचकर पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्‍होंने केदारनाथ धाम पैदल जा रहे यात्रियों से संवाद किया। यात्रियों द्वारा पालकी काउंटर पर अत्यधिक भीड़ के नियंत्रण के अनुरोध पर उपस्थित चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड को पालकी बुकिंग काउंटर पर यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा कराने हेतु पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। गौरीकुण्ड में पुलिस व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

 

(Visited 133 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In