प्रेमचंद अग्रवाल के सपोर्ट में आए गोविंद कुंजवाल, बोले मुख्यमंत्रियों ने भी लगाए अपने, तो मैंने भी लगा दिए, इसमें क्या गलत?
DEHRADUN: विधानसभा में चोर दरवाजों से की गई भर्तियों का मामला तूल पकड़ ता जा रहा है। लेकिन इस मुद्दे पर जो रवैया पिछले स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल का था वही रवैया उनसे पहले के स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल का भी है। (Govind Kunjwal says appointments during his tenure are valid) दोनों ही अपेन कार्यकाल में हुई नियुक्तियों को जायज ठहरा रहे हैं। कुंजवाल ने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्रियों ने बी अपनी बहुओं, बेटियों को नौकरी दिलाई है तो मैंने भी दिलाई तो क्या गलत किया।
गोविंद कुंजवाल पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में भी खड़े दिखे। कुंजवाल ने अग्रवाल के कार्यकाल में हुई 72 नियुक्तियों को भी जायज ठहराया। कुंजवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल में हुई 158 नियुक्तियां भी जायज हैं। मुझसे पहले भी कई लोग विशेषाधिकार से नौकरी लगवाते रहे हैं। यहां तक कि कई मुख्यमंत्रियों ने अपनी बहुओं और बेटियों को नौकरी दिलाई है, उन पर किसी ने सवाल नहीं उठाए, ये परिपाटी पहले से चली आ रही है। मैंने भी कुछ लोगों को विधानसभा में नियुक्ति दी तो क्या गलत किया। कुंजवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान हुई नियुक्तियों की किसी भी एजेंसी से जांच करवा लें, अगर मेरा दोष साबित होता है तो मुझे दंड दें। भाजपा जरूरत से ज्यादा मेरे कार्यकाल की नियुक्तियों का मुद्दा उठा रही है।