भीमताल: पिंजरे में कैद हुआ महिला को निवाला बनाने वाला बाघ,वन विभाग ने लगाए थे 35 ट्रैप कैमरे

Share this news

BHIMTAL:  भीमताल सिलौटी  गांव में महिला को निवाला बनाने वाले बाघ को वन विभाग की टीम ने आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया। बुधवार देर रात बाघ को पकड़ने के बाद विभाग की ओर से बाघ को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा गया है। पकड़ा गया बाघ नर है। इससे पहले सिलौटी से एक तेंदुआ भी वन विभाग की ओर से पकड़ा गया है।

25 नवंबर को सिलौटी में बाघ के हमले में घास काटने गई महिला की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। महिला की मौत के बाद वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए पांच पिंजरे और उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए 35 ट्रैप कैमरे लगीए गए थे। बाघ ट्रैप कैमरे में कोद हो गया था जिसके बाद बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई थी।

बाघ को पकड़नेके लिए पिंजरे में एक जानवर को रखा गया था। बुधवार की रात सिलौटी में जैसे ही बाघ जानवर को खाने गया वह पिंजरे में कैद हो गया। देर रात बाघ को रेस्क्यू कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। बाघ के पकड़े जाने से ग्रामीणों को राहत है।

जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने कहा कि वन विभाग ने बाघ को पकड़ लिया है। लेकिन क्षेत्र में मादा बाघिन होने का भी अंदेशा है। उन्होंने विभाग से क्षेत्र में नजर बनाए रखने की मांग की है।

(Visited 1 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In