अंकिता के हत्यारे पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगी, ये आग लगी या लगाई गई ?

Share this news

YAMKESHWAR: महीनेभर की चुप्पी के बाद आज अंकिता भंडारी केस में एक बडी घटना हुई। अंकिता के हत्यारे पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में आग लगने की घटना से सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सबूतों को मिटाने के लिए ये आग जानबूझकर लगाई गई है?

18 सितंबर को गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की अंकित भंडारी की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत तीन आरोपी जेल में हैं। घटना के बाद रिजॉर्ट में भी बुल्डोजर चलाया गया था, आग लगाने की घटना हुई थी। इससे अहम सबूतों को नुकसान पहुंचा था।

इस घटना के एक महीने बाद वनंतरा रिजॉर्ट से सटी कैंडी फैक्ट्री में आग लग गई है। ये फैक्ट्री भी पुलकित आर्या औऱ उसके पिता विनोद आर्य की है। आज सुबह 10 बजे के करीब फैक्ट्री से धुएं का गुबार और आग की लपटें दिखाई दी। जिसके बाद हर की हैरान था। रिसॉर्ट और परिसर से हत्‍याकांड के साक्ष्‍य नष्‍ट करने को लेकर घटनाक्रम के दिन से ही अंगुली उठ रही हैं, ऐसे में कैंडी फैक्‍ट्री अग्निकांड को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या रिजॉर्ट में आने वाले उस कथित वीआईपी काकोई सुराग फैक्ट्री में तो नहीं था? जो फैक्ट्री में भी आग लगाई गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।

 

 

(Visited 155 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In