देहरादून : 4 दुकानों में भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है वजह
DEHRADUN: देहरादून के दिलाराम चौक के पास बनी मार्केट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग 4 और दुकानों में फैल गई जिससे अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
शुक्रवार को दिलाराम बाजार में बनी मार्किट में लेमन चिली रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। रेस्टोरेंट में आग लगने से पास की तीन दुकानें भी आग की लपेट में आ गईं। धीरे-धीरे आग चारों दुकानों में फैलती चली गई। धुएं का गुबार उठता देख आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से रेस्टोरेंट का सभी सामान जल कर राख हो गया और बाकी तीन दुकानों कोभी काफी नुकसान हुआ है।
थाना डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही रेस्टोरेंट सहित तीन दुकानों में लगी आग के कारण कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।