हरदा बोले, एक तरफ अरबपतियों की चमक तो दूसरी तरफ किसानों की व्यथा,  धरने पर बैठे पूर्व सीएम

Share this news

DEHRADUN: किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज धरने पर बैठे हैं। गुरुवार सुबह हरीश रावत गांध पार्क पहुंचे औऱ गांधी प्रतिमा के आगे मौन उपवास पर बैठ गए। उनके साथ कांग्रेस समर्थक और कई किसान भी मौजूद हैं।

हरीश रावत ने कहा कि जब इंवेस्टर्स समिट के लिए अडानी, अंबानी, जैसे बड़े-बड़े अरबपति देहरादून आ रहे हैं लेकिन मजदूरों की, किसानों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उत्तराखंड का किसान पस्त हाल है। इसलिए कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने के लिए हर कदम उठाएगी।

हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने कई बार वादा किया लेकिन गन्ने का मूल्य अभी तक घोषित नहीं हुआ,  गन्ना किसानों को जो मुआवजा मिला वह बहुत कम था। यही नहीं इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ। देहरादून में एक तरफ बड़े-बड़े अरबपति-खरब पतियों की चमक होगी, तो दूसरी तरफ देहरादून की वादियों में किसानों की व्यथा भी गूंजेगी। इसलिए हम इस धऱने के जरिए किसानों की आवाज उठा रहे हैं।

(Visited 63 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In