अयोध्या, अमृतसर के लिए उत्तराखंड से शुरू हुई हवाई सेवा, 20 मार्च तक टिकटों पर बंपर छूट, अयोध्या का किराया मात्र 2000 रुपए

Share this news

DEHRADUN : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अमृतसर और अयोध्या के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की है। ऐसा पहली बार है जब अयोध्या और बनारस के लिए यात्री देहरादून और पंतनगर से डायरेक्ट उड़ान भर सकेंगे। इसके अलावा पंतनगर एय़रपोर्ट से वाराणसी के लिए भी सीधी सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले देहरादून और पंतनगर से अमृतसर के लिए भी एक डायरेक्ट फ्लाइट चल रही है। 20 मार्च तक हवाई टिकटों पर भारी छूट दी जा रही है।

मात्र 2000 में अयोध्या का हवाई सफर

सरकार लगातार राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में अब अयोध्या, बनारस, अमृतसर उत्तराखंड से सीधे जुड़ चुके हैं। सरकार टिकटों पर 20 मार्ट तक बंपर छूट दे रही है।  20 मार्च तक मात्र ₹1999 में देहरादून से अयोध्या का सफर कर सकेंगे। इससे अयोध्या धाम और श्री राम मंदिर के दर्शन करने वालों को समय के साथ प्रति टिकट 5000 की बचत होगी। 20 मार्च के बाद टिकट ₹7006 का हो जाएगा। इसके अलावा देहरादून से पंतनगर की यात्रा करने वाले यात्रियों को आज और कल यानी 7 मार्च तक ₹1999 किराया देना होगा जबकि बाकी अन्य दिनों में ₹4,850 किराया होगा। पंतनगर से वाराणसी का किराया ₹6400 रुपये तय किया गया है। दोनों जगह उद्घाटन के बाद 23 मार्च से नियमित फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार से उड़ेंगी।

ये रहेगा शेड्यूल

देहरादून से अयोध्या के लिए रोजाना एक फ्लाइट सुबह 9.40 पर उड़ान भरेगी और 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। जबकि तय शेड्यूल के मुताबिक अयोध्या से 12.15 बजे फ्लाइट चलेगी जो दोपहर 1.55 पर देहरादून पहुंचेगी। इसके अलावा हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान देहरादून से अमृतसर के लिए नियमित उड़ानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ेंगी। इन नियमित उड़ानों का किराया ₹4850 रुपये तय किया गया है।

 

 

(Visited 159 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In