पुंछ आतंकी हमले में चमोली के नायक बीरेंद्र सिंह शहीद, शहादत की खबर से पूरा क्षेत्र गमगीन

Share this news

CHAMOLI: पुंछ में हुए आतंकी हमले में सैन्यधाम उत्तराखंड का वीर सपूत भी शहीद हुआ है। गुरुवार को आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला किया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गये थे, उनमें चमोली के नारायणबगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव निवासी बीरेंद्र सिंह भी भी शामिल हैं। बीरेंद्र सिंह 15 वीं गढ़वाल रायफल के सैनिक थे, फिलहाल 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।

बमियाला ग्राम प्रधान कमल कान्त के मुताबिक आतंकी हमले में बीरेंद्र सिंह ,पुत्र सुरेंद्र सिंह शहीद होने की सेना के उच्चाधिकारियों ने जानकारी दी है। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाला पहुंचेगा। शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और  दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है। बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं। बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें पुंछ के राजौरी में गुरुवार को भारी हथियारों से लैस आतंवादियों ने घात लगाकर सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग की, इस फायरिंग में सेना के 4 जवान शहीद हो गये, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

(Visited 207 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In