हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई, अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपियों के घर की कुर्की
HALDWANI: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हिंसा मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कारर्वी की है। मामले में मोस्ट वांटेड 9 आरोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की करके उसके घर का सारा सामान जब्त कर लिया। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एक्शन जारी है।
जिला प्रशासन ने हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की कमाई पर ‘चोट’ करते हुए उनके खनन वाहन पंजीकरण भी निरस्त किये हैं। बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 में अब्दुल मलिक के आलीशान घर घर की कुर्की की कार्रवाई 8 घंटे में पूरी कर दी गई। रात को पुलिस टीम घर का सामान जब्त कर ट्रक में ले गई।
आठ फरवरी को पुलिस और प्रशासन बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए पहुंचा था लेकिन भीड़ ने चारों तरफ से पथराव करने के साथ आगजनी भी कर दी। इसके बाद तीन अलग-अलग प्राथमिकी उपद्रवियों के विरुद्ध दर्ज की गईं। इस मामले में 44 लोग अब तक गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपी फरार चल रहे हैं।
बनभूलपुरा में दिन का कर्फ्यू हटा
बनभूलपुरा हिंसा के 9 दिन बाद जिला प्रशासन ने दिन का कर्फ्यू हटा लिया है, जबकि रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हालात में सुधार के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात काफी सुधर चुके हैं, जिसको देखते हुए शनिवार से कर्फ्यू में दिन की ढील दी गई है। ढील के दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगे और लोगों की आवाजाही बनी रहेगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली शनि बाजार के उत्तरी क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक छूट रहेगी। जबकि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू में तीन घंटे के ढील दी गई है, जहां सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। इस दौरान क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं।
हालांकि मलिक के बगीचे के आसपास 100 मीटर के परिधि में पूर्णता कर्फ्यू रहेगा और किसी को भी वहां पर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।