सिलक्यारा: टूट गया था ऑगर मशीन का ब्लेड, प्लेटफॉर्म, अब रिपेयर किए गए, दो-तीन घंटों में पूरा हो सकता है ड्रिलिंग का काम

Share this news

UTTARKASHI: उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन रोज नए मोड़ ले रहा है। बुधवार तक तेज गति से काम कर रही मशीन गुरुवार को अचानक रुक गई। ड्रिलिंग के दौरान हार्ड चीज टकराने से मशीन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया। अब इस मशीन को फिर से ठीक कर लिया गया है औऱ उम्द की जा रही है कि थोड़ी देर में शेष हिस्से में पाइप डालने के लिए ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी।

सड़क और परिवहन अपर सचिव तकनीकी महमूद अहमद ने जानकारी दी है कि अगले दो घंटे में सुरंग के अंदर बचे हुए दो पाइप डाले जाएंगे। पाइपों की वेल्डिंग का काम जारी है, जिसमें करीब दो घंटे का समय लगता है। ऑगर मशीन को भी सही कर दिया गया है। तकनीकी सचिव महमूद अहमद ने उम्मीद जताई है कि आगे उन्हें कोई बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

13 दिनों से सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने जद्दोजहद जारी है। करीब 48 मीटर हिस्से में पाइप अंदर जा चुके है, लेकिन आगे के 12 मीटर का हिस्सा काफी चुनौतीपूर्ण है। पहले बुधवार रात लोहे की रॉड आने के कारण ऑगर मशीन आगे नहीं बढ़ पा रही थी, जिन्हें कटाकर हटाया गया। गुरुवार को जैसे ही दोबारा से ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू हुआ तो मशीन का प्लेटफार्म ढह गया था, जिस कारण गुरुवार रात भर ड्रिलिंग का काम रूका रहा। गुरुवार को तीन बार ऑगर मशीन के रास्ते में बाधा आई जिससे इसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

10 से 12 मीटर का हिस्सा बाकी

उम्मीद की जा रही है कि ड्रिलिंग के लिए अब 10 से 12 मीटर का हिस्सा ही बाकी रह गया है। इसके लिए दो पाइप पुश किए जाने हैं। फिलहाल पाइपों की वेल्डिंग का काम चल रहा है। बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो शाम पांच बजे तक एस्केप टनल बनाने का काम पूरा हो जाएगा।

पीएम मोदी लगातार ले रहे अपडेट

उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर पीएम मोदी लगातार अपडेट ले रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार उनसे संपर्क कर अपडेट ले रहे हैं। आज भी पीएम मोदी ने उनसे रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

(Visited 304 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In