कांग्रेस ने की सरकार की जोरदार घेरेबंदी,अंकिता को न्याय के लिए सिर मुंडवाया
DEHRADUN: अंकिता भंडारी हत्याकांड में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया है। अंकिता हत्याकांड, महंगाई, बेरोजगारी, डेंगू व अन्य मुद्दों पर कांग्रेस ने दल बल के साथ सीएम आवास कूच किया। इस दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सिर मुंडवा कर विरोध जताया। और सरकार से अंकिता को जल्द न्याय देने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रही कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने सिर मुंडवा कर विरोध जताया। इस दौरान उनके साथ एक महिला नेत्री ने भी सिर मुड़वाया। ज्योति रौतेला ने मांग की है कि सरकार अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में वीआईपी का नाम उजागर करे जिसका मोबाइल चैट में जिक्र हुआ है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार जल्द ही इस मामले में अंकिता भंडारी को न्याय नहीं देती तो जिला स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
इससे पहले बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, डेंगू व अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेसजनों ने सीएम आवास का घेराव किया। कांग्रेस जनों ने राजपुर रोड़ स्थित राजीव भवन से मुख्यमंत्री आवास तक कूच किया। जहां उन्हें भारी पुलिसबल ने हाथीबड़कला में रोक दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नेता व कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर कांग्रेसियों को पुलिस लाइन ले जाया गया जहां उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई नेता मौजूद रहे। हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है।सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 10 लाख के पास पहुंच गया है। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि महंगाई का आलम यह है कि कर्मचारी से लेकर आम जन तक सभी परेशान हैं। जबकि सरकार महंगाई को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। वहीं पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में डेंगू ने महामारी का रूप धारण कर लिया है जबकि सरकार कुंबकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता ही जा रहा है।