रामनगर ARTO दफ्तर में सीएम धामी ने की छापेमारी, रजिस्ट्रेशन में लापरवाही पर जताई नाराजगी

Share this news

RAMNAGAR :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दस्तावेजों में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी जताई। सीएम धामी के पहुंचने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। कार्यालय के बाहर जमा एजेंट अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए।

दरअसल, शुक्रवार दोपहर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक एआरटीओ कार्यालय में छापा मारने पहुंचे। जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही मुख्यमंत्री एआरटीओ कार्यालय पहुंचे तो यहां भी भगदड़ मच गई। दफ्तर के बाहर एजेंट अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिराकर मौके से भाग निकले। कार्यालय में सीएम धामी ने ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं, उपस्थिति पंजिका एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन किया। इस दौरान वहां आए हुए आवेदकों से संवाद कर ARTO रामनगर की कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया। इस दौरान वाहनों के पंजीकरणों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी जताई। रामनगर और आस पास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाने व ओवरलोडिंग के मामले में भी सीएम धामी खासे नाराज नजर आए।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा । जनता को अपना काम बिचौलियों से न कराना पड़े और पेंडेंसी कम हो, इस पर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। सीएम ने हिदायत दी कि लापरवाही करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

(Visited 32 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In